हरिद्वार, जुलाई 25 -- पथरी, संवाददाता। पथरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 18.58 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पथरी थाना पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी। गुरुवार देर शाम सुभाषगढ़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक युवक स्कूटी पर सवार होकर तेजी से चेकिंग प्वाइंट से निकलने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...