जयपुर, सितम्बर 22 -- जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के हुई दो बंदियों की फरारी का घटनाक्रम किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। 20 सितंबर की सुबह दोनों कैदी जेल की 27 फीट ऊंची दीवार फांदकर बाहर निकल गए। करंट लगने, बेहोश होने, बाइक चोरी करने और एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद भी उनका हौसला टूटा नहीं। आखिरकार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों को धर दबोचा। यह पूरी कहानी जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों की मानसिकता दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। फरार बंदियों की पहचान अनस उर्फ दानिश (25) निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश और नवल किशोर महावर (28) निवासी हिण्डौन सिटी करौली के रूप में हुई। अनस को 15 सितंबर को चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था, वहीं नवल को 17 सितंबर को मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अरेस्ट कर सेंट्रल जेल भेजा। दोनों 13 नंबर बैरक में बंद थे। पु...