पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया में पहुंच रहे स्मैक के कारोबार के केन्द्र बिन्दु में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल है। विभिन्न स्रोतों से खुलासे में यह बात सामने आ चुकी है कि बंगाल के दालकोला एवं कलियाचक में स्मैक तैयार किए जाते हैं। इसका क्रूड मणिपुर से मंगाया जाता है। पिछले साल दिसंबर में पांच किलोग्राम स्मैक के साथ धराए पूर्णिया के दो धंधेबाजों ने भी इस बात का खुलासा पुलिस के समक्ष किया था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने अब तक कारोबार के विभिन्न लिंकेज के खुलासे पुलिस के समक्ष किए हैं। पुलिस ने साल भर के दौरान लोकल से लेकर बंगाल तक के लिंकेज में शामिल सौ से अधिक लोगों को अब तक जेल भेजा है। बावजूद पूर्णिया स्मैक के कारोबार के महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है। इस मामले में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि स्मैक क...