गोपालगंज, जुलाई 26 -- भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को स्मैक और शराब के बेचने के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष बालेश्वर राय को सूचना मिली थी कि बनिया छापर गांव की एक महिला अपने घर से नशीली दवा और शराब का कारोबार कर रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव के स्व रामचंद्र साह की पत्नी आनंदी देवी को 20 पीस शराब और 12 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थोड़ी देर बाद ही स्थानीय दुर्गा मंदिर के पीछे छापेमारी कर भोरे के उमेश जायसवाल के पुत्र रोहन कुमार जयसवाल को दो ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग ये नशीली दवाएं भोरे के अतुल मिश्रा से खरीदते हैं।पुलिस ने अतुल मिश्रा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए ...