पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस ने अब्दुल्ला नगर स्मैक एवं अफीम बरामद किया है। मामले में दो पुरूष एवं एक महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल एवं तीन बाइक भी जब्त किया है। बरामद सामानों को लेकर हिरासत में लिए गए पुरूषों एवं महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है। बरामद स्मैक एवं अफीम की वास्तविक मात्रा का आकलन किया जा रहा है, परन्तु बताया जा रहा है कि पुलिस को करीब 10 ग्राम एवं 12 ग्राम अफीम हाथ लगे हैं। कटिहार मोड़ टीओपी अनुपम राज ने सामानों की बरामदगी एवं महिला तथा पुरूष को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है एवं बताया है कि अभी उनसे पूछताछ चल रही है। इधर बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला नगर में पूर्व से आपराधिक छवि के रहे एक व्यक्ति के घर पर स्मैक एवं अफीम की बड़ी खेप की ज...