वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से रविवार को ककरमत्ता स्थित एक होटल में 'स्मरणांजलि का आयोजन हुआ। इसमें स्मृति शेष रोटेरियन के परिजनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि क्लब के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिमोहन शाह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम संदेश देते हैं कि हमारे पूर्वजों ने जिस विराट वृक्ष को सींचा उसकी छाया में आज हम खड़े हैं। उन्होंने स्मृति शेष सदस्यों प्रेमदास, ललित मोहन अग्रवाल, दामोदर दास अग्रवाल, जसबीर सिंह अरोड़ा, हरीश गोविल, अशोक सुनेजा, राधेमोहन श्रीवास्तव, राजाराम शुक्ला, राजेंद्र मोहन पाठक, रामकुमार माहेश्वरी, रसिकलाल गुजराती, सत्यनारायण प्रहलादका, श्रीनारायण गोविंद किंजवडेकर, उमाशंकर अग्रवाल, वेद प्रकाश, विश्वनाथ प्रसाद अग्रवाल, बृज वल्लभ अग्रवाल, ईश्वर गाड़ोदिया, केके जाजोदिया, ओमप...