देहरादून, नवम्बर 29 -- जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में स्मृति वन ऋषिकेश के सौंदर्यीकरण, लक्कड़ घाट में वन विभाग की खाली पड़ी भूमि पर कंजर्वेटरी पार्क की स्थापना,26 एमएलडी एसटीपी के निकट खाली पड़े तालाबों में मत्स्य पालन एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने आदि विषयों पर चर्चा हुई। जिला गंगा संरक्षण समिति की 84 वीं बैठक मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित हुई। बैठक में समिति के नामित सदस्य एवं नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पर्यावरणविद् डॉ विनोद जुगलान ने ऋषिकेश से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने बर्ड वाचिंग प्वाइंट की स्थापना करने सहित सौग नदी की बाढ़ से सुरक्षा तटबंध के निर्माण के लिए वरीयता क्रम में रखने की बात कही। नामित सदस्य ने कहा कि मृत पशुओं के निस्तारण की व्यवस्था न होने से प...