गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के प्राणि विज्ञान विभाग एवं जूलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व अल्जाइमर दिवस की पूर्व संध्या पर स्नातक (बायो) के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के एसोसिएट प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि यह स्मृति लोप की बीमारी है। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने की। आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. परीक्षित सिंह ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता आवश्यक है। कार्यक्रम में प्राणि विज्ञान की डॉ. अनिता कुमारी, हिमांशु यादव, डॉ. निधि राय, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. रमाशंकर यादव, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. कंचन लता सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...