नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारत के लिए रविवार, 2 नवंबर की रात ऐतिहासिक रही। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब उठाया। भारत ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से धूल चटाते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका दीप्ति शर्मा की रही। सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। फाइनल में भी उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत दिलाई। हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से शैफाली वर्मा को नवाजा गया। यह भी पढ़ें- हरमन ने इस फैसले को करार दिया फाइनल का टर्निंग पॉइंट, बोलीं- दिल की आवाज सुनी दीप्ति शर्मा ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ...