नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- भारतीय वुमेंस टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में उन्होंने 21 रन बनाते ही पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड है एक आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बैटर्स का। मिताली राज ने 2017 वर्ल्ड कप में 409 रन बनाकर यह रिकॉर्ड स्थापित किया था, अब 2025 वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में गजब की बैटिंग की है, वह अभी तक 2 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुकी हैं।इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल लाइव स्कोर यहां देखें बात भारतीय बैटर्स द्वारा वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 भार...