नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- स्मृति मंधाना ने रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। स्टार ओपनर ने विशाखापट्टनम के मैदान पर 66 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वह भले ही 14वें वनडे शतक से चूक गईं लेकिन कई कीर्तिमान रच डाले। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है। मंधाना वनडे में (महिला और पुरुष क्रिकेट) सबसे तेज 5 हजार रन बटोरने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 112 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया। कोहली ने 114 पारियों में पांच हजार वनडे रन कंप्लीट किए थे। उन्होंने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह आंकड़ा छुआ था। कोहली के खाते में फिलहाल 302 वनडे मैचों में 14181 रन हैं। बता दें कि 29 वर्षीय मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में पांच हजार या उससे अधिक ...