नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- भारतीय ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना अपने करियर की रेड हॉट फॉर्म में चल रही है। टेस्ट, वनडे या टी20.फॉर्मेट चाहे जो भी हो, मंधाना के बल्ले से रन निकलना नहीं रुक रहे हैं। रविवार, 29 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में 80 रनों की धमाकेराद पारी खेल उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए। वह वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी। वहीं उन्होंने साथी बैटर शेफाली वर्मा के साथ रिकॉर्ड साझेदारी भी की। स्मृति मंधाना ने इस मैच के दौरान अपना ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का। यह भी पढ़ें- मंधाना-शेफाली ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाया, WT20I में पहली बार हुआ ऐसा श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में 80 रनों की धुआंधार पारी खेलने के बाद स्मृति मंधाना के...