नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- टीम इंडिया की स्टार ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली करीब हार का गुनहगार खुद को बताया है। मंधाना का कहना है कि गलत शॉट सिलेक्शन के चलते वह आउट हुईं और उनके विकेट से ही भारतीय बैटिंग का कोलैप्स शुरू हुआ। बता दें, आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों मात्र 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए हीथर नाइट के शतक के दम पर 288 रन बोर्ड पर लगाए थे। जब मंधाना आउट हुईं तो भारत को 52 गेंदों पर मात्र 55 रनों की दरकार थी, अगर वह कुछ देर और क्रीज पर खड़ी रहती तो भारत आसानी से यह मैच जीत सकता था। यह भी पढ़ें- भारत अभी नहीं हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप से बाहर! जानें कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट स्मृति मंधाना ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह...