नई दिल्ली, जून 28 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जमकर गदर काटा। उन्होंने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। 28 वर्षीय मंधाना की यह पहली टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी है। उन्होंने 2013 में सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया था और 12 साल बाद जाकर शतक का सूखा समाप्त किया। मंधाना ने इतिहास रच डाला है। वह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल) में शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वह टेस्ट में दो जबकि वनडे में 11 शतक लगा चुकी हैं। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को कार्यवाहक कप्तान मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने शेफाली वर्मा (20) के सा...