नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी को टाल दिया गया है। वजह बताई जा रही है कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक हार्ट अटैक आया था। सवाल है कि क्या हार्ट अटैक एकदम अचानक आता है, या इसके कुछ संकेत पहले भी देखने को मिलते हैं? चूंकि आजकल हार्ट अटैक काफी कॉमन होता जा रहा है, इसलिए यह समझना जरूरी भी हो जाता है। डॉ ओबैदुर रहमान एक पोस्ट के जरिए बताते हैं कि दरअसल हार्ट अटैक आने से पहले लगभग हर इंसान में एक लक्षण कॉमन देखने को मिलता है, जिसे ज्यादातर लोग नजरअंदाज करते हैं। अगर सही समय पर इसे डॉक्टर को दिखा दिया जाए, तो खतरा काफी हद तक टल भी सकता है। आइए जानते हैं वो लक्षण क्या है।हार्ट अटैक से पहले हर किसी में दिखता है ये लक्षण डॉ ओबैदुर रहमान कहते हैं कि ज्यादातर लोग जिन्हें हा...