नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता को श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सांगली के जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसने पुष्टि की है कि अब उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। उनकी हालत 'पूरी तरह स्थिर' है और कोई खतरा नहीं है। स्मृति मंधाना की शादी वाले दिन ही उनके पिता की तबीयत खराब हुई थी। उसके बाद क्रिकेटर ने अपनी शादी को अनिश्चित काल के लिएए टाल दिया था जब तक कि उनके पिता ठीक न हो जाएं। अब जब उनके पिता अस्पताल से घर आ चुके हैं तो उम्मीद की जा रही है कि शादी की नई तारीख का ऐलान होगा लेकिन अब तक इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनिवास मंधाना की अस्पताल में ऐहतियात के तौर पर एंजियोप्लास्टी की गई थी और डॉक्टरों को कोई ब्लॉकेज नहीं मिला। स्...