नई दिल्ली, फरवरी 17 -- WPL 2025 Updated Points Table- वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी की कैप्टन स्मृति मंधाना के तूफान में डीसी उड़ गई और आरसीबी ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत का फायदा टीम को डब्ल्यूपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में मिला। गत चैंपियन आरसीबी लगातार दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजिशन पर बनी हुई है। इस जीत से आरसीबी के नेट रन रेट में भी तगड़ा उछाल आया है, टीम का नेट रन रेट अब +1.440 का हो गया है। आरसीबी टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक अजेय रही है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नीच हरकत से फैंस हुए आगबबूला, स्टेडियम में नहीं दिखा भारतीय झंडा पॉइंट्स टेबल में इस समय नंबर-2 की लड़ाई है। दि...