नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है। मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना ने रविवार को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में 18वां रन पूरा करते ही ये मुकाम हासिल किया। शुरुआती तीन मैचों में मंधाना के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप मुकाबले में भारत ने दमदार शुरुआत की है। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क का 1997 में बनाय...