नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में रिकॉर्ड्स की बौछार कर डाली। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बोर्ड पर लगाए। यह T20I में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में मंधाना-शेफाली की जोड़ी ने अहम रोल अदा किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। यह भारत के लिए टी20 में किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों पर 80 तो शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों पर 79 रन बनाए। इस मैच के दौरान मंधाना-शेफाली वर्मा ने एक ऐसा नायाब इतिहास रचा जो WT20I में आज तक कोई नहीं कर पाया। यह भी पढ़ें- अपने ही खिलाड़ियों पर फूटा हरमन का गुस्सा, बीच मैदान पर चिल्लाईं; ख...