नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के अर्धशतकों के बाद भारतीय टीम रविवार को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48.5 ओवर में 330 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शुरुआत दिलाई। मंधाना और रावल ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करके अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। मंधाना और रावल के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुी। यह साझेदारी महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा की गई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। मंधाना (80 रन) और प्रतिका (75 रन) की 155 रनों की साझेदारी ने 52 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड 1973 मे...