नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी, जो पोस्टपोन हो गई। इसको लेकर तमाम अटकलें लगीं कि स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया था और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले ही दिन पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इन वजहों से शादी पोस्टपोन की गई। इतना ही नहीं, म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल पर मंधाना को धोखा देने के आरोप लगे। अब फिर से चर्चा है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 7 दिसंबर को होने वाली है। हालांकि, इस पर स्मृति मंधाना के भाई का बयान आया है और उन्होंने सारी चीजें साफ की हैं। सांगली में 23 नवंबर को शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन तभी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रुक गई। मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल ले जाय...