नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के फंक्शन्स चल रहे थे कि एक दिन अचानक खबर आई कि शादी पोस्टपोन हो गई है क्योंकि स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई। हालांकि इस बीच पलाश पर चीटिंग के आरोप भी लगे हैं। एक चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया जा रहा था मैरी डी कॉस्टा नाम की एक लड़की है जिससे पलाश से बात कर रहे हैं और सिंगर उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। इसी बीच अब मैरी ने सफाई दी है कि वह वो कोरियोग्राफर नहीं हैं जिसके साथ मिलकर पलाश ने स्मृति को चीट किया।क्या बोलीं मैरी मैरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'मैं कुछ चीजें क्लीयर करना चाहती हूं कुछ चैट्स को लेकर जो मैंने पोस्ट की। पहली बात तो वो चैट 29 अप्रैल से 30 मई तक के बीच की है तो कॉन्टैक्ट 1 महीने तक का था। मैं एक चीज क्लीयर करना चाहूंगी कि मैं कभी उन...