अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या, संवाददाता । दिगम्बर अखाड़ा के पूर्वाचार्य व राम मंदिर आंदोलन के शीर्ष संत महंत रामचंद्र दास परमहंस की स्मृति में मंगलवार से पांच दिवसीय रामकथा का शुभारम्भ हो गया। परमहंस महाराज की 23 पुण्य तिथि सावन शुक्ल तृतीया यानि 27 जुलाई को मनाई जाएगी। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। दिगम्बर अखाड़ा आचार्य व गोरक्ष पीठाधीश्वर का आपसी प्रेम जग जाहिर है। इसके कारण मुख्यमंत्री योगी यहां हर साल पुण्य तिथि पर आते रहे हैं। इसके पहले अखाड़ा के उत्तराधिकारी महंत राम लखन दास व अधिकारी आशुतोष औपचारिक निमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ में भेंट की थी। उधर पहले दिन आयोजित कथा का शुभारम्भ करते हुए प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य विजय कौशल महाराज ने कहा कि...