लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आजाद हिन्द मौज का बीर बलिदान इतिहास में सदैव अमर रहेगा। यह विचार सुभाष पार्क में अखिल भारतीय सुभाषवादी जनता एवं सुभाष सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान उनके प्रतिमा पर माला पहनाई और उन्हें सलामी दी। वहीं आजाद हिन्द फौज के शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यासागर ने कहा कि हम लोगों को नेता जी के विचारों और आर्दशों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर कमलेश गुप्ता, राजेश दीक्षित, सोहन राठौर, दिलीप गुप्ता, अम्बरीष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...