लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- लखीमपुर। पुलिस लाइन ​​स्थित अ​ग्निशमन कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा एक जागरुकता रैली को भी रवाना किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी। रैली में शामिल अग्निशमन कर्मचारियों ने शहरवासियों को जागरुक किया। जानकारी देते हुए मुख्य अ​​​ग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस परेड का आयोजन हुआ। इसमें 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में हुए भीषण अग्निकांड में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को याद करते हुए विभाग द्वारा मानवता के कल्याण के लिए दी जा रही सेवाओं पर प्रकाश ड...