छपरा, जुलाई 10 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जन जागरण के महान सन्देश वाहक, कवि, नाटककार, संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और भोजपुरी के शेक्सपियर" कहे जाने वाले महान अमर लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि गुरुवार को समारोहपूर्वक मनायी गयी। शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर स्थित भिखारी ठाकुर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने भोजपुरी के योद्धा को याद किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि भिखारी ठाकुर एक सांस्कृतिक योद्धा के साथ-साथ समाज के पुरोधा थे। वे आजीवन अपने साहित्य व कला से समाज मे फैले कुरीतियों को मिटाने का कार्य किये। समाज के एक सच्चे प्रहरी के रूप में उनकी भूमिका आज भी प्रासंगिक है। राजेन्द्र कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुनील प्रसाद ने कहा कि आज देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से भिखारी ठाकुर के जीवन व उनकी रचनाओं पर सैकड़ों शोध हो...