प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालंगज अझारा स्थित भागवतदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे रविवार को पं. भागवतदत्त मिश्र का स्मृति दिवस समारोह हुआ। भागवतदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल, मौलवी फरजन्द अली कॉलेज आफ लॉ, तारा देवी क्रिकेट एकेडमी एवं तारा देवी इंस्टीटयूट ऑफ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी में स्मृति दिवस पर हुए समारोह का शुभारंभ राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और भागवत समग्र विकास समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इंटरमीडिएट के छात्र श्रेयांश गिरि तथा हाईस्कूल के छात्र शिवांश शुक्ला को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने विचार रखे। संयोजन पूर्व आईएएस रमेशचंद्र मिश्र व समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र ने किया। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने...