गोंडा, जून 21 -- बेलसर, संवाददाता । ब्रह्माकुमारी संस्था के वरिष्ठ राजयोगी राम लोचन के स्मृति दिवस पर शुक्रवार की शाम संस्था के स्थानीय सेवा केन्द्र द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व राम लोचन के द्वारा संस्था के विश्व व्यापी विस्तार में उनके समर्पित योगदान और अध्यात्म व राजयोग के जरिए हजारों लोगों के जीवन में लाए गए परिवर्तन पर प्रकाश डाला। यही नहीं जिले के अनेक कस्बो में संस्था के सेवा केन्द्रों के स्थापना में उनके अहम्भूमिका को भी रेखांकित किया। ब्रह्मा कुमारीज की बनारस जोन की निदेशिका सुरेन्द्र दीदी ने सभा की अध्यक्षता करते हुए राम लोचन भाई को शिव बाबा का नूरे रत्न करार दिया। बीके सुनीता बहन के संयोजन में महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज के सभागार में संचालित संचालित हुई सभा में अनेक गणमान्य लोग भी पहुंच कर अपनी श्रद्धा...