आजमगढ़, जनवरी 1 -- आजमगढ़। सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव के सेवा निवृत्त होने पर बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। जिला उप निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार मेंहनगर आशुतोष कुमार ने स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एडीईओ ने यहां पर काफी अर्से से तैनात रहकर कई लोक सभा और विधान सभा चुनावों को बेहतर तरीके से संपन्न कराया। उनके कार्यशैली और व्यवहार से पूरा स्टाफ उनका मुरीद रहा। विदाई देने वालों में निर्वाचन विभाग के लल्लन, राकेश, अजय सिंह, संदीप, मोहम्मद आसिफ के अलावा सभी तहसीलों के निर्वाचन अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...