अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा गुरु बंधन, छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम मंगलवार को प्रीमियर नगर स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल पर आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रांतीय महासचिव एवं शाखा मार्गदर्शक प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, जिला समन्वयक डॉ. चंद्रशेखर ऋषि, सचिव एकता वार्ष्णेय, स्कूल की प्रधानाचार्य माला वर्मा ने किया। परिषद के रीजनल संयुक्त महासचिव डॉ. राजेश पालीवाल ने कहा की निश्चित रूप से छात्र और शिक्षक के बीच में जो सम्मान सेतु कार्य प्रारंभिक क्लास के बच्चों के बीच में किया जाता है, वह जीवन भर छात्रों के बीच में अपने अध्यापक के प्रति रहता है। सम्मान के तहत विद्यालय के 45 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। ड्राइंग कंपटीशन में 9 बच्चों को स्मृति चिन्ह दिए। कार्यक्रम में डॉ. गिर...