गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- अमेठी। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है। इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की। यह खबर सामने आते ही अमेठी के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। स्मृति ईरानी लंबे समय से संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। उन्होंने अमेठी समेत देशभर में पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्रीय परिषद की सदस्यता मिलने को उनके संगठनात्मक अनुभव और नेतृत्व क्षमता की मान्यता के रूप में देखा जा रहा है। घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को बधाइयां दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...