लखनऊ, नवम्बर 21 -- आशियाना स्थित श्री कांशीराम सांस्कृतिक स्थल (स्मृति उपवन) में आयोजित 'हिंदुस्तान हस्त शिल्प महोत्सव' के दौरान शनिवार को दोपहर 2 बजे रैपर हनी सिंह का कॉन्सर्ट प्रस्तावित है। इस दौरान भीड़ की संभावना को देखते हुए रूट डायवर्जन रहेगा। आपात स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क करने पर प्रतिबंधित मार्गों पर भी अनुमति दी जाएगी। - स्मृति उपवन तिराहा से चांसलर क्लब तिराहा और स्मृति उपवन तिराहा से बिजली पासी किला चौराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। - बंगला बाजार चौराहा (रामकथा पार्क मोड़/तिराहा) से बिजली पासी किला की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह ट्रैफिक रामकथा पार्क के सामने से होते हुए, आशियाना चौराहा और पावर हाउस चौराहा से अपने गंतव्य को जाएगा। - पिकेडली होटल तिराहा से प...