नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- स्मृति ईरानी से 'अनुपमा' की स्टार कास्ट खफा हो गई है। दरअसल, स्मृति ईरानी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' का उनके शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के साथ कॉम्पिटिशन है ही नहीं। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें अपना मुकाबला नहीं मानती। जब कोई चैनल टीआरपी में 30वें स्थान पर आकर खुद को हमारी टक्कर का बताने लगे, तो ज़रा सोचिए - हम उस मुकाम पर 25 साल पहले थे। अगर उनमें इतनी क्षमता है कि अगले 25 साल तक लोग उन्हें याद रखें, तभी असली प्रतिस्पर्धा की बात हो सकती है।' 'अनुपमा' की कास्ट ने स्मृति के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। बा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अल्पना बुच बोलीं, "माननीय स्मृति जी, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।" किंजल का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मिलोनी कपाड़िया ने लिखा, "हमने आपको प्य...