नई दिल्ली, अगस्त 7 -- टीवी की जगमगाइ दुनिया में एक बार फिर से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का तड़का लग गया है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के खत्म होने के 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' शुरू हुआ और इसने आते ही रिकॉर्ड तोड़ दिए। टीआरपी की लिस्ट के सामने आने के बाद स्मृति ईरानी ने लोगों से मिल रहे प्यार पर रिएक्ट किया है।स्मृति ईरानी ने क्या कहा? टीवी जगत की पहली 'OG बहू' यानी स्मृति ईरानी ने टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में कहा, "25 साल बाद कोई शो रिपीट नहीं हुआ। मुझे लगा कि ओटीटी अलग है, टीवी का जमाना वापस आ गया है।" उन्होंने आगे कहा, "आज तक कोई भी शो 25 साल बाद रिपीट नहीं हुआ है, सबसे पहले तो वो रिकॉर्ड बन गया है। दूसरी बात, हमने अलग-अलग माध्यमों से टेलीविजन का सफर तय किया है और इसके लिए हमें दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहिए। मैंने...