नई दिल्ली, जून 30 -- स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से घर-घर अपनी पहचान बनाई। अब वह राजनीति में भी सक्रिय हैं। यह शो फिर से शुरू होने जा रहा है। इस बीच स्मृति ने एक इंट्रेस्टिंग बात बताई है। स्मृति जब राजनीति में आई ही थीं तब उनके क्योंकि सास भी कभी बहू थी का कॉन्ट्रैक्ट था। यह साल 2014 के आसपास की बात है। यही नहीं उन्हें ऋषि कपूर के साथ फिल्म भी ऑफर हुई थी लेकिन वह कैबिनेट मंत्री बन रही थीं तो ये प्रोजेक्ट ठुकराने पड़े थे।एकता ने लगाया दम स्मृति ईरानी 29 जून को एक इवेंट के उद्घाटन समारोह में थी। वहां बरखा दत्त से बातचीत में बोलीं, 'हमने सास-बहू परंपरा शुरू की थी, इमोशनल फैमिली ड्रामा का टेम्प्लेट हमने बनाया था। वह (एकता) पहली थीं और जब हमने ये शुरू किया तो हमें रात 10.30 का स्लॉट दिया गया था जब पूरा भारत सो...