नई दिल्ली, जुलाई 23 -- स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से टीवी पर वापसी कर रही हैं। ये सीरियल 29 जुलाई से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। ऐसे में वह इंटरव्यूज दे रही हैं और हर तरह के मुद्दे पर बात कर रही हैं। ऐसे में उनसे पूछा गया, 'ऑपरेशन हुआ, एक या दो लोग छोड़ दें तो किसी ने भी सेना का साथ नहीं दिया। पाकिस्तान के खिलाफ एक एक्टर ने नहीं बोला फिल्म इंडस्ट्री से। इस फिल्म इंडस्ट्री को आईना कैसे दिखाएं।'क्या बोलीं स्मृति ईरानी? इस पर स्मृति ईरानी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'क्यों दिखाना है आईना? जो देश के साथ नहीं हैं और उसका देश का साथ देना आपको खलता है तो न देखिए उसको क्योंकि आप साधारण नागरिक होने के नाते अपना गुस्सा, अपना प्रतिशोध कैसे व्यक्त कर सकते हैं? टीवी बंद करके। 'मैं तब परेशान होंगी जब देश की सेना के साथ.' स्मृति ईर...