छपरा, नवम्बर 4 -- छपरा, एक संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में शहर के विभिन्न मार्गों पर मंगलवार को रोड शो किया। टीवी कलाकार व पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी पहली बार छपरा पहुंची थी। सास भी कभी बहू थी में तुलसी की भूमिका निभाने वाली उक्त टेलीविजन कलाकार को देखने के लिए सड़कों पर युवा , महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भारतीय राजनीतिज्ञ स्मृति जुबिन ईरानी अभिनेत्री, फैशन मॉडल और टेलीविजन कलाकार रही हैं। छपरा वासियों को भी उन्हें नजदीक से देखने का मौका मिला। रोड शो में युवा स्मृति ईरानी जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पूर्व में स्मृति ईरानी ने गांधी चौक, मेवालाल चौक, कटहरी बाग ,साहेबगंज, पंकज सिनेमा रोड ,महम्मूद चौक, रामराज चौक, थाना चौक ,हॉस्पिटल चौक, धर्मनाथ मंदिर ,काशी बाजार, ...