नई दिल्ली, जुलाई 24 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अनुकूल स्थिति के चलते केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया था। खास बात है कि ईरानी ने राहुल को 2019 में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से हराया था, लेकिन 2024 में उन्हें सीट से हार का सामना करना पड़ा। इंडिया टुडे से बातचीत में जब ईरानी से पूछा गया कि वह अब राहुल गांधी को लेकर आक्रामक क्यों नहीं हैं, तो इसपर उन्होंने कहा, 'क्योंकि गांधी परिवार ने 2024 में मुझसे लड़ने से इनकार कर दिया था।' उन्होंने कहा कि 2024 में अमेठी से गांधी के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद कोई राजनीतिक जंग नहीं बची। उन्होंने कहा, 'अगर वह युद्ध के मैदान में कदम भी नहीं रख रहे हैं, तो मैं क्या कहूं? मैं उ...