नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना की दमदार परफॉर्मेंस तारीफें बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एंट्री वीडियो वायरल हो रही है। उन पर फिल्माए अरबी गाने Fa9la पर रील्स बन रही हैं। आम लोगों के अलावा सेलेब्स भी अक्षय की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे। टीवी एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी अक्षय की फैन हो गई हैं। उन्होंने हाल में फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स की जमकर तारीफ की थी। अब अक्षय खन्ना को ऑस्कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।स्मृति ईरानी ने अक्षय की तस्वीर की शेयर स्मृति ईरानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए फिल्म तीस मार खान का एक मज़ेदार क्लिप शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जब अक्षय खन्ना सभी उम्मीदों को पार कर जाए और आप भी फिर कहना चाहते हो, दे दो ऑस्क...