नई दिल्ली, जुलाई 8 -- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ स्मृति ईरानी टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। उनका पसंदीदा किरदार 'तुलसी विरानी' एक बार फिर लौट रहा है। बीते दिन, मेकर्स ने शो का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई। कुछ फैंस एक्साइटेड हो गए। वहीं कुछ मेकर्स और स्मृति ईरानी को ट्रोल करने लगे। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान स्मृति ईरानी से पूछा गया कि वह ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं।ट्रोलिंग पर बोलीं स्मृति ईरानी ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, "ट्रोलिंग ठीक है, जब आप पब्लिक आई में होते हैं तो इसके लिए तैयार रहना चाहिए। आप विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकते। आपको समझना होगा कि आप एक ऊंचे स्तर पर हैं, जहां आपको यह पहचानना है कि यह किसी की अपनी भड़ास निकालने का तरीका हो सकता है...