नई दिल्ली, अगस्त 13 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शुरुआत शानदार हुई है। अपने पहले हफ्ते में ही शो टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बना पाने में कामयाब हुआ। शो की इस सफलता के बावजूद लेटेस्ट एपिसोड को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है। यूजर्स का कहना है कि लेटेस्ट एपिसोड में बहुत ज्यादा स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है। कमेंट में लोगों ने कहा कि ऐसा करना नेचरुल नहीं लगता है।स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का इस्तेमाल शो के लेटेस्ट एपिसोड में विरानी परिवार के साथ सीन्स में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, स्मृति ईरानी के बहुत ज्यादा क्लोजअप का इस्तेमाल किया है। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है। लोगों ने कहा कि बॉडी डबल का इतना ज्यादा इस्तेमाल बहुत खराब लगता...