अमरोहा, जनवरी 27 -- भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर प्रेसवार्ता की गई। जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने बताया कि नई दिल्ली में अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत केंद्रीय मंत्री मंडल के सदस्य शामिल रहे। बताया कि अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान 31 जनवरी तक जिले में चलेगा। अटल जी पर लिखे गए लेख, पुस्तकों को एकत्रित कर सूचीबद्ध किया जाएगा। चुनी हुई जानकारी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित की जाएगी। अटल विरासत सम्मेलन इस कार्यक्रम के बाद 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच होगा। अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिले में जो भी लेख एवं पुस्तक लिखी गई है, उनके लेखकों को सम्मानित कि...