नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- स्मिता पाटिल महज 31 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई थीं। बेटे प्रतीक को जन्म देने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी और वह जी नहीं पाईं। स्मिता की आखिरी इच्छा सुहागन की तरह विदा लेने की थी। उनके निधन के बाद बहन के इंतजार में उन्हें बर्फ पर रखा गया था। मेकअप आर्टिस्ट दीपक ने वो इमोशनल मोमेंट बताया जब वह स्मिता पाटिल को आखिरी वक्त तैयार कर रहे थे।पहले ही जताती रहती थीं आखिरी इच्छा दीपक ने यूट्यूब चैनल रील मीट्स रियल में बताया, 'स्मिता पाटिल बोलती थीं, मुझे सुहागन बनाकर ले जाना। मैं उन्हें डांटता था कि ऐसी बातें ना बोलें। वह अपनी मां से भी ऐसी बातें बोलती थीं, वह भी उन्हें डांटती थीं।'सूज गई थी बॉडी दीपक ने उस ट्रैजिक दिन को याद हुआ जब मौत के बाद उनका आखिरी मेकअप किया गया था। वह बोले, 'उनके निधन के बाद, उनकी बहन शिकागो से आ ...