नई दिल्ली, मई 12 -- प्रतीक बब्बर बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और एक्टर राज बब्बर के बेटे हैं। राज बब्बर ने जब स्मिता के साथ अपना अफेयर शुरू किया था, तब वे पहले से ही नादिरा से शादीशुदा थे। हालांकि, उन्होंने स्मिता से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी नादिरा को छोड़ दिया था। स्मिता पाटिल का निधन 1986 में प्रतीक को जन्म देते समय हो गया था। स्मिता के निधन के बाद उनके बेटे प्रतीक का पालन-पोषण उनके नाना-नानी ने किया। लेकिन बॉलीवुड का एक फेमस कपल प्रतीक को गोद लेने लिए तैयार था। इस बात खुलासा अब खुद प्रतीक ने सालों बात किया है।कौन है वो कपल? एक्टर प्रतीक बब्बर ने हाल ही में जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रतीक ने पर्सनल लाइफ को लेकर को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए। प्रतीक ने बताया, 'मुझे हाल ही में पता चला कि शबाना आजमी जी...