नई दिल्ली, जुलाई 14 -- स्मार्टवॉच और स्मार्ट चश्मे (स्मार्ट ग्लासेज) के बाद अब दौर शुरू हो चुका है, स्मार्ट अंगूठी या स्मार्ट रिंग का। Samsung जैसे प्रीमियम ब्रैंड्स की ओर से जहां Galaxy Ring बहुत ज्यादा कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है, वहीं आप 3000 रुपये से भी कम में लोकप्रिय टेक ब्रैंड boAt की Smart Ring Active Plus स्मार्ट रिंग खरीद सकते हैं। यह मौका लिमिटेड टाइम के लिए Amazon पर मिल रहा है। boAt Smart Ring Active Plus एक हल्की, स्टाइलिश और मल्टी-फीचर रिंग है, जो हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के साथ-साथ स्मार्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देती है। यह रिंग खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाई गई है जो स्मार्टवॉच की जगह कुछ कंफर्टेबल पहनना चाहते हैं। आइए इसपर मिल रहे ऑफर्स के बारे में आपको बताएं। यह भी पढ़ें- सामान खरीदो, इनाम पाओ! Amazon का सी...