रांची, जून 8 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोवाहातू गांव के समार्ट स्टडी प्वाइंट कोचिंग संस्था में मैट्रिक उत्तीर्ण पंचायत के टॉप 10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक कैलाश महतो, हरेकृष्ण महतो, छात्र नेता राजू महतो, गोविंद सिंह मुंडा, लविन महतो, सुधीर कुमार, शेख नेसार, संस्था के निदेशक परमेश्वर महतो ने संस्था के उच्च अंक प्राप्त करनेवाले छात्र तिलोतमा कुमारी, मौसमी दत्ता, सरस्वती कुमारी, कुसुमकाली कुमारी, परमेश्वर मुंडा, मोहम्मद जावेद आजाद, सरिता कुमारी, ममता कुमारी, विनीता कुमारी, शेख नवाज, शंकर कर्जी, सुमित महतो और दशमी कुमारी समेत कोई छात्र को मोमेंटो, मेडल और प्रमाण पत्र देकर देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...