गुड़गांव, सितम्बर 8 -- गुरुग्राम। जिले के स्मार्ट स्कूलों को अब स्मार्ट प्लस स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। गुरुग्राम में 130 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है। इसमें आठ मॉडल संस्कृति स्कूलों में स्मार्ट लैब की सुविधाएं है। अब बाकी अन्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक नई विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित लैब बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हरियाणा सरकार की ओर से आगामी सालों में पांच हजार से अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गुरुग्राम में स्मार्ट स्कूलों को अब स्मार्ट प्लस स्कूल के रूप में अपग्रेड करने की योजना बना रही है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित लर्निंग टूल्स और वर्चुअल लैब की व्यवस्था होगी। स्मार्ट क्लासरूम से जोड़ने का लक्ष्य रखा: ...