बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- स्मार्ट सीटी की 38 योजनाएं पूरी, अधूरे 2 को जल्द पूरा कराने का दिया आदेश नाला और एसटीपी निर्माण का काम बाकी 5 योजनाएं 90 फीसदी हुईं पूरी, सितंबर तक हो जाएंगी पूरी पटना में नगर आयुक्त के साथ स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष ने की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के साथ पटना में मंगलवार को नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा की बैठक हुई। इसमें बिहारशरीफ में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। इसमें अध्यक्ष ने बची दो योजनाओं को जल्द पूरा करने का आदेश दिया। यहां स्मार्ट सीटी की 38 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। जबकि, आनंद पथ सह नाला रोड और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम काफी बाकी है। उन्होंने बताया कि नाला और एसटीपी को ...