अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी मिशन के कराए गए निर्माण कार्यों को नगर निगम को हैंडओवर करने की कवायद शुरू हो गई है। हैंडओवर से पहले प्रोजेक्ट की जांच व भौतिक सत्यापन को समिति का गठन किया गया है। समिति की मुहर के बाद प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी से नगर निगम को हैंडओवर किए जाएंगे। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पैकेज 1 व 2 के तहत सुरक्षा विहार से छर्रा अड्डा व ठंडी सड़क यूनिवर्सिटी सर्किल से तिकोना पार्क, आईजी सर्किल से मैरिस रोड, बाराद्वारी-रसलगंज मार्ग, तस्वीर महल से जेल रोड फ्लाईओवर तहसील तिराहा से जेल रोड फ्लाईओवर रेलवे क्रॉसिंग तक अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाई गई सड़कों को नगर निगम के हैंडओवर की जानी है। रि डेवलपमेंट ऑफ कैरेजवे पैकेज-1 परियोजना जिसकी लागत 30.49 करोड़ है, ...