सहारनपुर, सितम्बर 12 -- नगरायुक्त शिपू गिरि ने शुक्रवार की दोपहर सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत करीब 24 करोड़ रुपये की लागत से बन रही स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया। कलक्ट्रेट तिराहे से हकीकत नगर होते हुए दीवानी तिराहे तक बनने वाली इस सड़क के निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। निरीक्षण के समय न तो कंसलटेंट कंपनी एएनवी का कोई सदस्य मौजूद था और न ही निर्माण कंपनी डीएवी के समस्त अधिकारी। यहां तक कि साइट ऑफिस भी खाली मिला। इस पर नगरायुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुए दोनों कंपनियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से नक्शा, डिजाइन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट से संबंधित जानकारी ली तथा अब तक हुए कार्य की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य अभियंता सुरेश चंद और अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव को निर्देश दिय...